
Maiya Samman Yojana 60000 Name Cut : मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना झारखंड सरकार के द्वारा चलाए गए यह एक महात्मा गांधी योजना है इस योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को सरकार हर महीने ₹2500 देने की घोषणा की थी जिसके तहत सरकार राज्य के सभी महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए इस योजना की शुरुआत की है लेकिन मैया सम्मान योजना में बहुत ज्यादा फर्जीवाड़ा भी पाया गया है ऐसी स्थिति में 60000 से भी अधिक महिलाओं के नाम काटे गए हैं |
अगर आप भी मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के लाभार्थी महिला है और ऐसे में यदि आप भी इस योजना के तहत लाभ ले रहे हैं तो आपके लिए अनेक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि किन-किन महिलाओं के नाम काटे गए हैं और किन-किन महिलाओं के नाम काटे जाएंगे आज की इस लेख के माध्यम से हम आपको सभी जानकारी देने वाले हैं इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें |
किन-किन महिलाओं का नाम काटा जाएगा?
जैसे कि हम सभी जानते हैं कि झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना या मुख्य रूप से महिलाओं के लिए चलाई गई एक महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के तहत सरकार सभी आर्थिक रूप से गरीब महिलाओं एवं जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए अर्थात वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ₹2500 हर महीने देने की घोषणा की है यानी साल में ₹30000 देने की घोषणा सरकार ने की है ऐसे में बहुत से ऐसी महिलाएं हैं जो राज्य सरकार के शिक्षक आंगनबाड़ी सेविका या सहायिकाओं के कार्य पर भी होने के बाद भी इस योजना के तहत लाभ ले रहे हैं तथा इस योजना के तहत ऐसे भी महिलाएं पाई गई है जो सरकारी कर्मचारियों की पत्नी है और वह इस योजना के तहत लाभ ले रही है वैसे महिलाओं के नाम काटे जा रहे हैं |
आपको बता दे कि इस योजना के तहत पूर्व में ही बता दी गई थी कि यदि किसी भी परिवार का कोई सदस्य अगर सरकारी विभाग से संबंधित है तो उन्हें इस योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाएगा यानी वह अयोग्य माना जाएगा किंतु फिर भी बहुत से ऐसी महिलाएं हैं जो फर्जी वाले तरीके से इस योजना का लाभ ले रही है उन पर सरकार सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिया है और उनसे वसूली करने के लिए 15 दोनों का समय दिया गया है यानी 15 दिन के भीतर उन्हें पैसा वापस कर देना होगा यदि वह नहीं करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकता है |
Read More >> Maiya Samman Yojana 6th & 7th Installment Date 2025 : मैया सम्मान योजना की छठी और सातवीं किस्त एक साथ मिलेगी
मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना कैसे बना फर्जीवाड़ा का शिकार
जैसे कि हम सभी जानते हैं कि यह योजना महिलाओं के लिए चलाई गई एक महत्वपूर्ण सशक्त योजनाओं में से एक मानी जा रही है ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना या फर्जीवाड़ा साबित हो रही है आपको बता दे की सरकार इस योजना को चलाने वार्षिक रूप से गरीब महिलाओं को सहायता प्रदान करना था किंतु बहुत से ऐसी महिलाएं हैं जो उनके परिवार के सदस्य सरकारी कार्यरत है साथ ही साथ आंगनवाड़ी सहायिका या अन्य सरकारी कर्मचारी भी इस योजना के तहत लाभ ले रही हैं |
तो वैसे महिलाओं और वैसे व्यक्तियों के लिए सरकार ने सख्त निर्देश जारी कर दिया है कि उन्हें जितनी भी किस्त की राशि प्राप्त हुई है जल्द से जल्द में वापस कर दे अन्यथा उन पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है |
झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का मुख्य उद्देश्य
झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का संचालन का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य के आर्थिक एवं गरीब महिलाओं को सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए जिससे कि वह अपने घर एवं रोजी-रोटी चल सके और अपना भरण पोषण आसानी से कर सके जिससे ध्यान में रखते हुए सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना की शुरुआत की है जिसके तहत सरकार सभी महिलाओं को हर महीने ₹2500 देने की घोषणा की है |
Read More >> Jharkhand Maiya Samman Yojana : बड़ी खबर जाने क्यों हो रही है देरी आखिर कब मिलेगी अगली किसी की राशि
मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के लिए पात्रता
- मैया सम्मान योजना के लिए झारखंड की सभी महिलाएं पात्र हैं
- जिनका उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच है वे सभी महिलाएं इस योजना के आवेदन कर सकते हैं
- इस योजना में भाग लेने वाले महिलाओं का सालाना आय 2.5 लाख से कम होना चाहिए
- परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए
- परिवार का कोई सदस्य सरकारी विभाग से संबंधित नहीं होना चाहिए
- आवेदक मूल रूप से झारखंड की निवासी होनी चाहिए
कैसे चेक करें आवेदन
झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए आप मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं |
निष्कर्ष
में आशा करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें साथ ही साथ ऐसे ही जानकारी पाने के लिए हमारे इस पेज को फॉलो करें
Sir mujhe to ek v kist nai mili h .. 4 bar block ja chuke h karandhi …koi faida nai koi kuch karta hi nai … finally ab to hope hi chor di ki mile gay ….mere jaise aur v kitne log h jinhe ek v rashi nai mili h. To ap log kuch karte ku nai h..bas bolte h ….isse pehale v hm msg kiye the but koi reply nai …….ap logo ki taraf se mujhe bahut nirasha mili h ….
Sir meri ek v kist nai mili h…..4 bar block ja chuke hai karandhi….par koi faida nai koi kuch karta hi nai hai ,bas bol dete h mile gay checking chal rahi h phn gae ga but kuch nai ata …..ab to hope hi chor di hai ki mile gay …. mere jaise aur v logan k jinki ek v kist nai mili ,bus nirasha hi mili h …..isse pehale v hm 2 bar msg kiye the ..but koi reply nahi kiye apne….