
Jharkhand B.Ed College : B.Ed पाठ्यक्रम को लेकर बहुत बड़ी अपडेट निकल कर आई है जिसके कारण वर्ष 2030 तक बंद हो जाएंगे 2 वर्ष सभी बीएड पाठ्यक्रम और यही कारण है जिसके कारण अकाल बेड कॉलेज की जगह अब बहुविसायक कॉलेज में होगी बीएड पाठ्यक्रम की पढ़ाई
वर्ष 2030 तक ऐसे सभी बेड कॉलेज बंद हो जाएंगे जहां सिर्फ दो वर्ष या कोर्स संचालित किया जाता है यानी कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई ) की ओर से जारी गाइडलाइन आधार पर अब से 2 वर्ष यह बीएड पाठ्यक्रम को वर्ष 2030 तक ही चलाया जाएगा उसके पश्चात 2030 के बाद यानी कि विद्यालय में वही व्यक्ति शिक्षक बन पाएगा जिसने 4 वर्षीय शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण प्राप्त किया है अब से बीएड कोर्स वही संचालित किया जा सकेंगे जहां मल्टी डिसीप्लिनरी यानी बहुविषयक कोर्स संचालित किए जाते हो.
एनसीटीई में वर्ष 2025-26 से ही B. Ed कॉलेज में आईटीपी लागू करने का निर्णय लिया गया है यानी आईटीपी यानी 4 वर्ष इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम के लिए समस्थानों को अभी से इसी अनुरूप ढांचा गति एवं संसाधन का विकास करने को कह दिया है और इस कोर्स के संचालन हेतु अलग से कॉलेज को एनसीटीई से मान्यता लेनी पड़ेगी एवं 4 वर्ष के पाठ्यक्रम का पूरा सिलेबस बदल जाएगा इसके आधार पर बीए एवं बीएससी के अलावा बीकॉम के छात्र भी बीएड कर पाएंगे
इसके साथ ही आईटीपी में सेमेस्टर सिस्टम पर लागू होने वाला है एनसीटीई ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत यह बदलाव किया है और इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम ही किया जाएगा संचालित यानी अगले 5 साल में बीएड कोर्स बदल जाएगा और 4 साल के आईटीपी कोर्स में कोई तरह के बदलाव देखने को मिलेगा
अब इस प्रकार से बनेंगे नए शिक्षक
नई शिक्षा नीति के आधार पर तैयार किए जाएंगे नए शिक्षण केंद्र सरकार अब नई शिक्षा नीति के तहत नए शिक्षक तैयार करने वाली है और एनसीटीई की तरफ से भी जारी आम सूचना के अनुसार वर्तमान में यह पता चल रहा है कि बीए एवं बीएससी बीएड पाठ्यक्रम का शैक्षणिक शास्त्र 24-25 अंतिम वर्ष है और इसके साथ ही वर्ष 25-26 से इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश नहीं हो पाएगा हालांकि अभी तत्काल 2 वर्ष की कोर्स को बंद नहीं किया जाएगा इसके लिए 5 साल का अवसर दिया गया है यानी 2030 के बाद इन्हें बंद कर दिया जाएगा
इसे भी पढ़े :- B. Ed Course Change : B.Ed कोर्स में हुआ बहुत बड़ा बदलाव, आदेश जारी!
मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के कोल्हान जिले में कोई ऐसी कॉलेज संचालित किए जाते हैं जहां सिर्फ दो वर्ष बीएड के कक्षाएं चलती है ऐसे में इन कॉलेजों को अपने संसाधन या तो बढ़ाने होंगे या फिर कॉलेज को ही बंद करना पड़ेगा यानी कि इससे साफ पता चलता है कि जो भी बीएड कॉलेज 2 वर्ष बीएड संस्थान को चला रहे हैं ऐसे सभी कॉलेज बंद हो जाएगा
निष्कर्ष:- दोस्तों आज की अपडेट से यह पता चलता है कि वर्ष 2030 तक बंद हो जाएंगे 2 वर्ष यह वाले सभी बीएड पाठ्यक्रम और 2 वर्ष वाले सभी B.Ed कॉलेज ऐसे में अगर कॉलेज कुछ बदलाव करते हैं तो वह B.Ed की पाठ्यक्रम को चला पाएंगे अन्यथा ऐसी कॉलेज को बंद कर दिया जाएगा
1 thought on “Jharkhand B.Ed College : ये सभी B.Ed कॉलेज हो जाएंगे बंद, आखिर क्यों?”