
BED News 2025: भारत में टीचर एजुकेशन पॉलिसी में बहुत सारे बदलाव किए गए हैं और इस बार नई शिक्षा नीति के आधार पर कुछ दिन पहले ही आंसर के माध्यम से एक बड़ी जानकारी दिया है गया था कि देश में 10 वर्ष के पश्चात फिर से 1 वर्ष का B. Ed कोर्स शुरू होने जा रहा है और इसके साथ-साथ ही एक वर्ष का एडमिट कोर्स भी शुरू किया जा रहा है लेकिन स्नातक करने वाला कोई भी व्यक्ति एक साल बीएड कोर्स में एडमिशन नहीं ले पाएगा
इसके लिए एक सच लागू किया गया है और इस खबर के माध्यम से एक वर्ष के बेड हेतु कौन सी योग्यता होनी चाहिए और 1 वर्ष का B.Ed जो नहीं किए हैं उनकी B.Ed की डिग्री की मान्यता खत्म होगी या फिर नहीं इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी तो इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक अंत तक जरुर पढ़ेंगे यदि आप बीएड की है या फिर बेड करना चाहते हैं
1 वर्ष का B.Ed कोर्स इस दिन से होगा शुरू
नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन के द्वारा यह बताया गया है कि बैचलर आफ एजुकेशन यानी की 1 वर्ष का बेड तथा मास्टर ऑफ एजुकेशन की कोर्स शुरू किया जा रहा है वह आने वाले शैक्षणिक सत्र 2026 27 से किया जाने वाला है यानी की 26 में जो भी b.ed एडमिशन के लिए फॉर्म निकल जाएगा
उसमें एक वर्ष का B.ed एडमिट कोर्स में प्रवेश लेने का विकल्प मिलना शुरू हो जाएगा और एक वर्ष का जो M.Ed कोर्स है जो फुल टाइम कोर्स होने वाला है जिसे रेगुलर मोड में चलाया जाएगा जबकि 2 वर्ष का जो M.Ed कोर्स का विकल्प है यह उन लोगों के लिए ही रहेगा जो की नौकरी पैसा है और टीचर या फिर एजुकेशन की जॉब जारी रखते हुए भी यह कोर्स करना चाहता है.
1 साल का M.Ed कोर्स का फैसला क्यों यहां जानिए पूरी जानकारी
यदि आप B.Ed कर लिए हैं और आपको पेमेंट करना है तो ऐसे में एक वर्ष का जो एडमिट कोर्स है यह फुल टाइम कोर्स होने जा रहा है और जो की रेगुलर मोड में ही पूरी तरह से चलाया जाएगा जबकि 2 वर्ष का जो M.Ed कोर्स है वह सभी के लिए ऑप्शनल विकल्प रहने वाला है जो कि यह फिलहाल नौकरी पैसा है या कोई अदर कम कर रहा है एक रिपोर्ट के आधार पर एनसीटीई अध्यक्ष पंकज अरोड़ा के माध्यम से यह कहा गया है कि 2 वर्ष का जो M.Ed कोर्स 2015 में शुरू किया गया था
लेकिन इससे शैक्षिक ट्रेनिंग में कोई ज्यादा खास फायदा नहीं देखने को मिला है स्टूडेंट के बीच इसे लेकर जोश भी नहीं दिखा कोई संस्थानों में सीट भी खाली ही रह जाती है और करिकुलम में भी कोई भी सुधार नहीं देखने को मिल पाया है अब नए M.Ed कोर्स में रिसर्च कमेटी इंगेजमेंट टास्क दोनों कोर्स यहां पर सम्मिलित किया जाने वाला है जिससे स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा.
इसे भी जाने :- JIO के धमाका ! दोबारा लॉन्च किया है सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और jio Cinema फ्री
1 वर्ष का B.Ed कोर्स कौन कर पाएंगे?
यदि आप भी एक वर्ष का B.Ed कोर्स करना चाहते हैं तो आपको बता दूं आपके पास स्नातक में 4 वर्ष यूजी प्रोग्राम डिग्री है तो आप 3 वर्ष का स्नातक कर चुके हैं तो आपको पोस्ट ग्रेजुएट यहां पर करना होगा यानी की 1 वर्ष का जो बेड करना चाहते हैं उसमें एडमिशन है तो आपके पास या तो 4 वर्ष का स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या फिर मास्टर पीजी डिग्री होनी चाहिए यदि आपने 3 वर्ष का स्नातक पूरा किया है और पोस्ट ग्रेजुएट भी आपके पास नहीं है तो आप सिर्फ दो वर्ष का ही बीएड कोर्स कर पाएंगे और 2 वर्ष के B.Ed कोर्स के लिए ही मान्य होंगे
इसे भी पढ़े :- Jharkhand B.Ed Good News: B.Ed कर रहे विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी राहत, जाने ताजा अपडेट!