
Mahakumbh Exclusive News: यदि आप अथवा आपके परिवार में कोई भी महाकुंभ जा रहे हैं और महाकुंभ का पुण्य प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा अन्यथा महाकुंभ में स्नान करने का भी फल नहीं मिलेगा महाकुंभ यदि आप जा रहे हैं तो भूलकर भी ना ले जाइए पांच चीज वरना नहीं मिलेगा महाकुंभ में स्नान करने का फल
महाकुंभ यात्रा के दौरान कुछ महत्वपूर्ण बातों का विशेष ध्यान रखना होता है तभी आपको महाकुंभ में स्नान करने का पूरा फल मिलता है इसीलिए यदि आप भी कुंभ जा रहे तो कोशिश करें कि आपको जो पांच चीज में बताने वाला हूं यहां पर बिल्कुल भी अपने साथ लेकर न जाए तभी आपको इस यात्रा का पूरा पुण्य फल मिलेगा और आपका यात्रा मंगलमय होगा
यदि आपका भी मन है महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाने के लिए और आप जा रहे तो आपको कुछ विशेष बातों का ख्याल रखना है क्योंकि इसके बिना आपको कुछ भी फल नहीं मिलने वाला है क्योंकि दोस्तों आपकी एक गलती के कारण आप महाकुंभ का पुण्य फल कमाने में असफल हो सकते हैं और आइये जानते हैं महाकुंभ से वापस आते समय कौन सी पांच चीज आपको लेकर नहीं आनी है ताकि आपको अपनी यात्रा का पूरा फल मिल पाए.
1. किसी से कुछ भी फ्री में ना लेकर जाए
धार्मिक शास्त्रों के आधार पर यदि आप किसी भी धार्मिक जगह पर जा रहे हैं तो वहां कुछ भी चीज ऐसी जो आपको मुफ्त में कोई दे उसे ना लेकर जाया ना ही मुक्ति में कोई चीज खरीदें चाहे आपको कोई मुफ्त में कुछ क्यों भी नाम मिल रहा हो आप अपने समर्थ के आधार पर ही कुछ ना कुछ पैसे जरुर दे यदि आप महाकुंभ में भी जा रहे तो इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि आप वहां से कुछ भी चीज फ्री में लेकर नहीं आएंगे.
2. किसी असहाय की हाय
दोस्तों हिंदू धर्म शास्त्र के आधार पर यह कहा जाता है कि कर भला तो हो भला यानी कि अगर आप किसी का भला करते हैं तो आपका भी भला होता है यदि आप किसी असहाय की भला नहीं करते हैं तो और आएगी है भी लेकर कुंभ मेला नहीं जाना चाहिए अन्यथा कुंभ नगरी में डुबकी लगाने का फल नहीं मिलेगा क्योंकि यदि आपने ऐसा कर किया तो आपको तीर्थ स्थल पर जाने का कोई भी पुण्य प्राप्त नहीं हो पाएगा इसलिए यदि आप भी महाकुंभ में स्नान करने जा रहे तो कोशिश करें किसी का दिल ना दुखाए अपना साथ किसी की है ना लेकर जाए.
3.मन में क्रोध एवं हिंसा की भावना
महाकुंभ में जाते समय या किसी भी धार्मिक स्थल पर जाते समय आपको हमेशा एक विशेष बातों का भी ध्यान रखना होता है कि मन में किसी भी प्रकार के क्रोध एवं किसी भी इंसान के प्रति हिंसा न रखें साथी मन में देश या बदले की भाव नहीं रखें क्योंकि इसे वापस आते समय किसी के प्रति भी मन में देश की भावना या जाते समय रहता है तो आपको पुण्य फल नहीं मिलता है
4. खाने पीने की चीज
किसी भी धार्मिक स्थल पर जाते समय इस बात को भी विशेष ख्याल रखना चाहिए यदि कोई खाने पीने की सामग्री या कच्चा अनाज लेकर गए हैं तो उसे वहीं पर दान कर आए वहां से अपना ले जाया हुआ खाना वापस नहीं लाना चाहिए इससे पुण्य लाभ नहीं मिलता है.
5. किसी के साथ दुश्मनी
धार्मिक स्थल पर जाकर यह कोशिश करना चाहिए कि आपका मन में किसी भी प्रति चाहे वह आपका कितना भी दुश्मन क्यों ना हो उसके प्रति दुश्मनी भावना रखें ऐसा ही जब भी आप संगम में डुबकी लगे तो कोशिश करें कि आपका मन बिल्कुल स्वच्छ एवं साफ हो किसी के प्रति कोई भी भेदभाव ना हो तो उसका आपको पुण्य फल मिलेगा.
इसे भी पढ़े :- Jharkhand 2025 Holiday List: वर्ष 2025 में विद्यार्थियों की होगी मौज,इतने दिन रहेंगे स्कूल एवं कॉलेज बंद!
निष्कर्ष:- दोस्तों आज की इस लेख के माध्यम से मैं आप लोगों को बताया कि कुंभ मेला या कुंभ में डुबकी लगाने जाने की समय आपको पांच चीज बिल्कुल भी नहीं लेकर जाना चाहिए यदि यह पोस्ट अच्छा लगा है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ भी शेयर अवश्य कर देंगे -धन्यवाद——-Join Telegram