Krishnakumar Kunnath Google Doodle : गूगल आज आईकॉनिक सिंगर केके डेब्यू एनिवर्सरी के मौके पर बहुत ही खूबसूरत डूडल बनाया है और इनको याद किया है आखिर गूगल कृष्ण कुमार कुन्नाथ कद्दूल क्यों बनाया है आईए जानते हैं इसके पीछे का राज?

Krishnakumar Kunnath Google Doodle- कृष्ण कुमार कुन्नाथ यानी केके आज गूगल का होम पेज पर देखने को मिलेगा जी हां गूगल के होम पेज पर आज किसी की याद में एक बहुत ही बेहतरीन खास डूडल गूगल ने बनाया है बॉलीवुड के आईकॉनिक सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नाथ जो केके नाम से मशहूर थे, जानकारी के अनुसार बता दूँ
आज के दिन ही उन्होंने अपना पहला और बेहद खास गाना डेब्यू किया था और केके की याद में एक स्पेशल गूगल डूडल बनाया गया है साल 1996 में प्लेबैक इंडस्ट्री में छोड़ आए हम वो गलियां गाने से धमाकेदार डेब्यू करने वाली सिंगर के के घर-घर में जाना पहचाना जाने लगा
सिंगर केके की आवाज दिल को छू लेने वाली थी हम कोई यादगार गानों में अक्सर उनके गाने सुनते हैं तो मध्यस्थ हो जाते हैं बॉलीवुड के इंडस्ट्री में क ने कोई सारे सुपरहिट गाने जैसे खुदा जाने,बीते लम्हें,गाकर लोगों को अपना फैन बना दिया था न केवल हिंदी इंडस्ट्री बल्कि केके ने विविध भारतीय भाषाओं में गाना रिकॉर्ड किए हैं और एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए हैं जैसे कि उन्होंने तमिल,तेलुगू,मलयालम,कन्नड़,उड़िया,बंगाली आसामी,मराठी तथा गुजराती जैसे भाषाओं में भी गाना गाये है.
बहुत कम समय में है केके ने छोड़ दिया है इस दुनिया का सफर
23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्मे केके दिल्ली के विश्वविद्यालय से अपना पढ़ाई पूरी किया और उसके कुछ समय पश्चात उन्होंने मार्केटिंग में काम किया लेकिन म्यूजिक उनका जहां में था जिसके कारण से म्यूजिक उन्हें बहुत अच्छा लगने लगा और जिसमें उन्होंने एक बेहद कामयाब और शानदार करियर बनाया और अपने सुपरहिट गानों के साथ लाखों दिलों को दीवाना बना दिया, सिंगर केके ने सुपरहिट गाने के साथ करोड़ों दिलों में राज करने लगा
और साल 1994 में एक बहुत ही अच्छी पड़ाव आया कमर्शियल जिंगल्स गाना शुरू करने लगा इसके साथ ही उन्हें बॉलीवुड में भी रास्ता मिलने लगा फिर हिंदी सिनेमा में साल 1999 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम था हम दिल दे चुके सनम के दिल छू लेने वाले एक गाना जो थे तड़प तड़प के उसमें उसने सुपरहिट गाना देकर धूम मचा दिया और यह गाना उनके करियर के सबसे बड़े हिट साबित हुई
इसे भी पढ़े :- Kisan Credit Card Yojana: किसानों के लिए शुरू किया गया किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जानिए इसके लाभ
2 thoughts on “Krishnakumar Kunnath “KK” गूगल डूडल में दिखे आईकॉनिक सिंगर केके, आखिर क्यों कर रहा है गूगल इनको याद ?”