
Kajal Raghwani Nirahua Viral Video: भोजपुरी सिनेमा जगत के जाने-माने हस्ती काजल राघवानी और निरहुआ किसी पहचान की मोहताज नहीं है भोजपुरी सिनेमा देखने वाले एवं भोजपुरी गाना वीडियो देखने वाले लोगों को इन दो कलाकारों के बारे में बेहद जानकारी है काजल राघवानी एक प्रसिद्ध अभिनेत्री है जो भोजपुरी इंडस्ट्री में आग लगाती रहती है और जब भी निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव और काजल राघवानी स्टेज पर एक साथ दिखाते हैं तो तबाही मच जाती है.
भोजपुरी सिनेमा जगत के निरहुआ एवं काजल राघवानी की जोड़ीदार एक मजेदार रोमांटिक गाना चाचा चाचा जान कर ना जिया एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल होने लगी है जी हां दोस्तों यह गाना फिल्म पटना से पाकिस्तान का है जो अपने दिलचस्प मशीन तथा धड़कनें तेज करने वाली म्यूजिक की वजह से दर्शकों के दिल को जीत लिया है.
पटना से पाकिस्तान फिल्म में दिनेश लाल यादव के साथ भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरहिट कलाकार अभिनेत्री काजल राघवानी है काजल राघवानी इसमें हॉट गाना में नजर आई है और गाने में देखेंगे कि किस प्रकार से काजल राघवानी एवं दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का जबरदस्त रोमांस सीन देखने को मिल रहा है जिसे देख सब कोई दीवाना हो रहे हैं.
अब तक इतने आये है व्यूज
अगर इस गाने की बात करें तो दोस्तों यूट्यूब पर आप तक 4 करोड़ बार देखा जा चुका है यानी इसका क्रेज अभी भी बरकरार है और यह गाना यूट्यूब पर बहुत बार ट्रेडिंग लिस्ट में भी शामिल हुआ है इस गाने में काजल राघवानी के सॉन्ग दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की जोड़ी रोमांस एवं मस्ती का बेहतरीन मिसाल पैदा करता है इसे आप देखेंगे तो आप भी काजल राघवानी के दीवाना हो जाएंगे.
बहुत ही रोमांटिक एवं आनंद से भरपूर है गाना
पटना से पाकिस्तान फिल्म में काजल राघवानी के सॉन्ग दिनेश लाल यादव दिखे हैं इसमें एक गाना है जिसका बोल है चाचा चाचा जानकर आना जिया गाने की कहानी बेहद ही मजेदार एवं रोमांटिक है जी हां दोस्तों इस गाने का सीन तब शुरू होता है जब काजल राघवानी नहर में नहाने जाती है उनके गीले बाल एवं खूबसूरत अंग को देख निरहुआ पागल हो जाते हैं
इसे भी पढ़े :- Bhojpuri Song : काजल राघवानी सॉन्ग खेसारी ने किया रोमांस, वीडियो हुआ वायरल
और उस समय उसे चाँप के पकड़ लेते हैं और एक एक दूसरे के साथ मस्ती करने लगते हैं तभी यह गाना शुरू होता है इसमें अब देखेंगे किस प्रकार से काजल राघवानी के सॉन्ग निरहुआ निपट निपटकर डांस कर रहा है दोनों का गाने में कॉमिक रोमांस देखने को मिलेगा
साथी इस गाने में एक बच्चा दिखाई देगा जो की निरहुआ का भतीजा है वह चाहता है कि काजल एवं निरहुआ की जोड़ी हमेशा बरकरार रहे इसीलिए वह निरहुआ को बार-बार काजल के पास भेज देता है यह मासूमियत एवं शरारत दर्शकों को हस्ती भी है और गाने का बोल भी रखा गया है जैसा कि चाचा चाचा जान करण जिया कल्पना रजनीश मिश्रा एवं खुशबू जैन की सुमधुर आवाज से सजाया गया है इस गाने को
इस गाने के बोल भोजपुरी के मशहूर गीतकार प्यारे लाल यादव ने दिया है और इसका संगीत राजेश रजनीश की जोड़ी ने तैयार किया है गाने का संगीत बहुत ही बेहद रोमांटिक एवं चंचल मोड को वह भी व्यक्त करता है जिसकी वजह से यह गाना लोगों को बेहद पसंद है.
फैंस का रिएक्शन एवं सुपरहिट फिल्म पटना से पाकिस्तान के बारे में
यह फिल्म का निर्देशन संतोष मिश्रा ने किया है जिसका नाम है पटना से पाकिस्तान इसमें दिनेश लाल यादव के साथ भोजपुरी के सुंदर,सुपरस्टार अभिनेत्री काजल राघवानी नजर आए हैं ऑडियो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुआ था यह गाना सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में खलबली मचाई है इसे 9 सालों में अजाज मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल गया है
आप भी देखें इस गाने को…Kajal Raghwani Nirahua Viral Video:
दोस्तों उम्मीद है कि यह जानकारी पसंद आया है ऐसा ही जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट के साथ जुड़े रहेंगे इस वेबसाइट पर आपके मनोरंजन का पूरा ख्याल रखा जाता है.