JSSC CGL News: सीजीएल परीक्षा 2023 रिजल्ट में गड़बड़ी,रद्द होंगी परीक्षा?

JSSC CGL News: झारखंड सीजीएल परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा गल 2023 में हुई गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने किया विरोध और मंगलवार को हजारीबाग में प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारी छात्रों पर किए गए जोरदार लाठी चार्ज का विरोध किया गया इसके साथ ही लाठी चार्ज में कुछ छात्र घायल हो गए और जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है

लाठी चार्ज से छात्रों वह अभिभावकों को में नाराजगी है इसके साथ ही झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने भी लाठी चार्ज का जोरदार विरोध किया है इसके अलावा झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा केवरिया उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महत्व के नेतृत्व में बुधवार को रांची में लाठी चार्ज के विरोध में कैंडल मार्च भी रखा गया और शाम में जयपाल सिंह स्टेडियम में कैंडल मार्च अल्बर्ट एक का चौक के लिए रवाना हुआ

छात्रों पर किया गया लाठी चार्ज

मिली जानकारी के अनुसार सभी छात्र-छात्राएं बैनर व कैंडल लिए नारेबाजी करते हुए चल रहे थे अल्बर्ट एक का चौक पर कैंडल मार्च करते हुए पहुंचा और यहां पर प्रदूषण कार्यो ने सीजीएल परीक्षा में हुई गड़बड़ी को देखते हुए आरोप लगाते हुए रद्द करने की मांग किया एबृत्तियों ने नारेबाजी भी की कैंडल मार्च वह प्रदर्शन के कारण सड़क जाम की स्थिति भी बन गई सीजीएल परीक्षा फल में धांधलीकरण का आरोप लगाते हुए कहा गया है की कट ऑफ अंक जारी नहीं कर सीधे चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है

झारखंड सीजीएल परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र का मांग

जो की सभी छात्र-छात्राओं के लिए अन्य है पहले दिन 21 सितंबर की परीक्षा में सिर्फ बिरासी और व्यक्तियों का ही चयन हुआ जबकि दूसरे दिन 22 सितंबर को हुई परीक्षा में लगभग 2149 सदस्यों का चयन हो गया है आखिर ऐसा कैसे संभव है इसको देखते हुए सीजीएल की परीक्षा दिए हुए अभिर्थियों का यह कहना है कि इस परीक्षा परिणाम पर जोरदार घोटाला जोरदार गड़बड़ी किया गया है और छात्रों के साथ अन्याय किया गया है

इसे भी पढ़े :-Govt Laptop Yojana: सभी स्टूडेंट्स को मिलेगा फ्री में लैपटॉप, जल्दी करें आवेदन

सभी छात्र-छात्राओं आवृत्तियों की भविष्य का ख्याल रखते हुए तत्काल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर रोक लगाने की मांग किया गया है इसके साथ ही परीक्षा फल को रद्द कर पुणे पारदर्शिता के साथ परीक्षा आयोजित करने की मांग भी किया गया है इसके साथ ही कैंडल मार्च में चंदन रजक होगन महत्व हर्षित सिंह लक्ष्मी कुमारी रवि मंडल,विजय,प्रभु,विष्णु आदि भी शामिल थे

4 thoughts on “JSSC CGL News: सीजीएल परीक्षा 2023 रिजल्ट में गड़बड़ी,रद्द होंगी परीक्षा?”

  1. Some things wrong how it possible that one day pass only about 88 student and another day exam pass about 2700 students
    .

  2. Pingback: JSSC CGL : विरोध कर छात्रों पर वरसाई लाठी,देखें वीडियो - Best 2 News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating WhatsApp & Telegram Buttons