Jharkhand Shram Vacancy 2024: झारखंड सरकार के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग में जल्द 218 एलडीसी यानी लोअर डिवीजन कलर की पदों हेतु नियुक्ति होने वाली है इसके लिए कार्मिक विभाग की तरफ से अधिक याचना भी भेजी गई है.
बीते दिनों विवाह के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कार्यो एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक की थी और इस दौरान इसमें स्वीकृत पद की तुलना में कार्यरत कर्मियों के कम संख्या की बात देखने को मिला जिसको देखते हुए बात किया गया और श्रम विभाग सृजित कुल पद के लिए महज 21% कर्मियों के भरोसे ही यह कार्यरत है.
मंत्री की समीक्षा बैठक में यह बात भी सामने देखने को मिली कि विभाग में कुल 7474 कर्मियों के लिए पद है एवं इसमें अभी केवल 1594 कर में ही काम कर रहे हैं जिसमें से लेबर सर्विस जनरल एवं टेक्निकल गजेटेड एंप्लॉयमेंट सर्विस कदर गजेटेड अपॉइंटमेंट एवं ट्रेनिंग विंग आदि के लिए 4978 पद स्वीकृत है और बात करें अभी केवल 742 कमी कम कर रहे हैं और विभाग में कुल मिलाकर 119 आईटीआई के संचालन हेतु 2496 पद स्वीकृत भी है.
इसे भी पढ़े :- Home Guard Bharti 2024: 60000 पदों के लिए निकली होमगार्ड की भर्ती जल्दी करें आवेदन
इसमें अभी 852 कर्मी कार्यरत है इसको देखते हुए यह अनुशंसा लगाया गया है कि महज और श्रम विभाग में 218 एलडीसी की नियुक्ति निकल जाएगी और यह नियुक्ति बहुत जल्द किया जाएगा जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस नियुक्ति में भाग लेकर इसमें जब पाना चाहते हैं वह आवेदन कर सकते हैं इसकी आवेदन की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू किया जाएगा.
श्रम विभाग में नियुक्ति को लेकर महत्वपूर्ण बिंदु
- विभाग ने कार्मिक को भेजा है अभीयाचना
- श्रीजीत पद हेतु सिर्फ 21% कमी ही नियुक्त है.
निष्कर्ष:- दोस्तों उम्मीद है कि यह जानकारी पसंद आया है ऐसे ही जानकारी पाने के लिए आप सभी को हमारे इस वेबसाइट के साथ जुड़े रहना है-धन्यवाद
1 thought on “Jharkhand Shram Vacancy 2024 : श्रम विभाग में 218 एलडीसी की पदों पर नियुक्ति होगी जल्द, ऐसे करें आवेदन”