Jharkhand Rain Alert: जाने झारखंड में कब तक होगी बारिश?

Jharkhand Rain Alert

Jharkhand Rain Alert: झारखंड की राजधानी रांची गुमला का सिमडेगा समेत कोई जिलों में आज भी बारिश हुआ और आगे कब तक होने वाला है इससे संबंधित जानकारी मिलेगा 23 तारीख कई जिलों में झमाझम बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई जा रही है इसके साथ ही मौसम विभाग की तरफ से झारखंड वर्षा को लेकर चेतावनी दी गई है तो आईए जानते हैं

झारखंड के सभी जिलों में मौसम का मिजाज बिल्कुल बदल गया है गुरुवार से ही तेज हवा के साथ-साथ वज्रपात गर्जन ओलावृष्टि एवं बारिश शुरू हो गई है वही बात करें गढ़वा पलामू धनबाद में सुबह से ही बारिश होने लगी थी और बारिश रोकने का नाम ही नहीं ले रही है

जबकि दोपहर बाद हजारीबाग देवघर गिरीडीह खूंटी लोहरदगा गुमला दुमका में बारिश शुरू हो गई वहीं मौसम विभाग का भी यह मानना है की बारिश का दौर अभी 23 मार्च तक नहीं थमेगा यानी कि कोई जिलों में शुक्रवार को भी झमाझम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

23 मार्च तक कोई इलाकों में होगी बारिश

रांची के साथ-साथ मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी की नाव हवा के साथ उत्तर भारत से आ रही हवा के कारण पूरे झारखंड सहित राज्य से सटे बिहार के आसपास के कोई जिलों में बारिश शुरू हो गई है वही बात करें इसी वजह से 21 22 और 23 मार्च को भी कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है

राजधानी में शुक्रवार को भी कोई इलाकों में तेज हवा गर्जन के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि के असर देखने को मिलेंगे इसके अलावा गुमला सिमडेगा में भी बारिश की काफी संभावना है लातेहार पलामू एवं गढ़वा के कई हिस्सों में वर्जपात की भी संभावना है.

इसे भी जाने :- Jharkhand Weather Report 2025: झारखंड में 19 मार्च से होगी बारिश, इतनी डिग्री गिरेगा तापमान

तापमान में हो गई कमी

मौसम में बदलाव के कारण सभी जिलों की अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिल गई है देवघर में 12 डिग्री सेल्सियस की कमी नजर आ रही है वही रांची में 2.8 डिग्री सेल्सियस की कमी है 24 मार्च से मौसम सामान्य रहने की संभावना बताई जा रही है अभिषेक आनंद ने यह बताया कि यह बारिश ना तो साइक्लोनिक है और ना ही दोनों सुन है ऐसी स्थिति में जब-जब जहां बादल का निर्माण होगा वहां बारिश होते रहेगी.

बदलते मौसम को देखते हुए अरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के आधार पर झारखंड के मौसम में आए बदलाव को देखते हुए पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट के साथ आवश्यक चेतावनी भी जारी किया है और चेतावनी मैया कहा गया है कि 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा देखने को मिलेगी इसके अतिरिक्त वज्रपात और बारिश होगी लोगों से जर्जर मकानों में नहीं रहने खेतों में नहीं जाने और बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील किया गया है एवं बिजली के उपकरणों को भी अंप्लग करने को कह दिया है.

अवश्य पढ़े :- Maiya Samman Yojana 7500 Payment Issue: इन महिलाओं को नहीं मिलेगा पैसा और क्यों? जाने पूरी जानकारी यहां

Leave a Comment