
Jharkhand Budget News: झारखंड के आम बजट में संथाल परगना को रिटर्न गिफ्ट दिया गया है विशेष ध्यान दिया गया है अर्थात संथाल परगना के लोगों को यहां पर बहुत ही बड़ा फायदा होने को दिख रहा है संथाल परगना ने अपनी झोली की 18 में से 17 सेट इंडिया ब्लॉक को देखकर जो ताकत दिया है सरकार ने उसे रिटर्न गिफ्ट देकर वापस करने की कोशिश किया है.
उत्तरी छोटा नागपुर को उदाहरण में गिना जा सकता है वैसे समतल पर गाना में कुल 18 विधायक है और झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास 11 भाजपा के पास केवल एक कांग्रेस के पास चार तथा राजोद के दो विधायक है
बजट में घोषणा के आधार पर दुमका में टेक्निकल यूनिवर्सिटी नेतरहाट की तर्ज पर स्कूल लॉ कॉलेज जामताड़ा तथा देवघर में मेडिकल कॉलेज देवघर में स्कूल आफ बिजनेस एंड मैस कम्युनिकेशन सेंटर इसके साथ ही साहिबगंज में यूनिवर्सिटी एवं इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का पूरा भरोसा सरकार की ओर से दिया गया है.
बजट में पलामू प्रमंडल को भी दिखा प्रभाव
झारखंड के बजट में पलामू प्रमंडल का भी प्रस्ताव प्रभाव लिखने को मिला वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर पलामू प्रमंडल से ही आते हैं वैसे पलामू प्रमंडल में कुल 9 विधायक है फिलहाल झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास एक भाजपा के चार कांग्रेस के पास दो तथा राज्यों के दो विधायक है उत्तरी छोटा नागपुर की बात करें तो विधायकों की संख्या कुल मिलाकर 25 से और झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास पांच भाजपा के पास 12 कांग्रेस के पास तीन तथा अन्य के पास पांच विधायक है.
दक्षिणी छोटा नागपुर की बात अगर करें तो कुल विधायकों की संख्या 15 है जिसमें से झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास 7 भाजपा के पास दो एवं कांग्रेस के पास 6 विधायक है वही कोल्हान प्रमंडल की बात करें तो कोल्हान प्रमंडल में कुल 14 विधायक है जिसमें से झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास 10:00 के पास दो तथा कांग्रेस के पास एक और जदयू के पास एक विधायक है.
उत्तरी छोटानागपुर पर नहीं रहा ध्यान
यदि इस आंकड़ों को गौर से देखे तो यह पता चलता है कि उत्तरी छोटा नागपुर में नई योजनाएं बहुत हाथ में नहीं लिया गया है यह अलग बात है कि बोकारो में नेतरहाट की तर्ज पर स्कूल खोलने राजकीय अभियंत्रण की बोकारो में पढ़ाई शुरू करने धनबाद में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात करना वैसे समतल पर गाना झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ रहा है और 18 सीटों में से फिलहाल 17 इंडिया ब्लॉक के पास है
मुख्यमंत्री संथाल परगना से ही चुनाव जीते रहे हैं इसीलिए स्त्री छोटा नागपुर भाजपा का इलाका है और उत्तरी छोटा नागपुर से भाजपा के 12 विधायक है उसे संथाल परगना में इस बार एनडीए को करारी हार मिली है सिर्फ एक सीट एनडीए के खाते में गई है और 2019 में भी तत्कालीन रघुवर दास की सरकार ने संथाल पर गाना को टारगेट में लेकर काम शुरू किया था
इसे भी पढ़े :- Holi Gift News: होली पर पूरे देश में फ्री में मिलेगी यह 10 चीजें, जाने आपको क्या-क्या मिलेगा मुफ्त!
लेकिन जो प्रयास किए गए उनके द्वारा उसके पास उसका कोई भी परिणाम नहीं देखने को मिला अन्य कर्म से भी रघुवर दास की सरकार अपडस्ट हो गई है तुम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में 2019 में गठबंधन की सरकार बनी यह सरकार 2024 में फिर रिपीट हुई और अभी तो प्रचंड बहुमत के साथ गठबंधन की सरकार झारखंड में बरकरार है.