
Maiya Samman Yojana Breaking News: झारखंड के सभी माता व बहन जो मैया सम्मान योजना का लाभ ले रही थी उन सभी के लिए एक दुखद खबर निकलकर आ रही है सरकार मैया सम्मान योजना को लेकर बड़ी एक्शन की तैयारी में है दरअसल फर्जी तरीके से जिन महिलाओं ने पैसे लिए हैं
उनसे वसूली की जाने की तैयारी जरूर शुरू से चल रही है पलामू जिले में 3764 महिला लघु को के नाम फर्जी पाए गए हैं इनमें से 2288 फर्जी लागू को का नाम पोर्टल से डिलीट भी कर दिया गया है जबकि शेष 1476 के नाम हटाने की प्रक्रिया भी जारी है सरकार ने इन महिलाओं के भौतिक सत्यापन का भी आदेश दे दिया है.
Maiya Samman Yojana Big Update: झारखंड में मैया सम्मान योजना में फर्जी तरीके से लाभ लेने वाली महिलाओं की मुश्किलें काफी बढ़ने वाली है जिन महिलाओं ने फर्जी तरीके से पैसे लिए हैं उनसे पैसे की वसूली भी किए जाएंगे दर्शन पलामू जिले में मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का लाभ उठाने वाले 3764 महिला लाभुक ऐसे हैं
जिनका नाम फर्जी पाया गया है और इसके साथ ही 2288 फर्जी लाभों का नाम मुख्यमंत्री मैया समान योजना के पोर्टल से भी डिलीट कर दिया गया है और अब इन महिलाओं के खिलाफ कड़ी एक्शन लेने की भी तैयारी में सरकार है.
सभी महिलाओं का होगा भौतिक सत्यापन
शेष 1476 फर्जी लागू को के नाम को पोर्टल से हटाने के पश्चात दरअसल राज्य सरकार के आदेश के आधार पर जिला प्रशासन मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के अंतर्गत लाभुकों का भौतिक सत्यापन कर रही है जिसके फल स्वरुप 17 फरवरी तक जिले की कुल 3 लाख 72937 लाभुकों में से 2,32,939 का भौतिक सत्यापन पूरा हो गया है जिसके तहत 3764 महिला लाभुक फर्जी पाया गया है
इसे भी पढ़े :- Maiya Samman Yojana Shivratri Gift : शिवरात्रि का तोहफा, इन जिलों में मिलेगा आज ₹5000 पैसा
जिसमें से 1010 महिला ऐसे हैं जो सरकार की अन्य सामाजिक पेंशन योजनाओं का भी लाभ ले रहे थे जबकि 2754 लाभुक गलत शपथ पत्र देकर उत्त योजना का लाभ भी उठा रहे थे इनमें से अधिकांश पारा शिक्षक की पत्नियां,आंगनबाड़ी सेविका सहायिका स्वास्थ्य सहायिका,जलसहिया,पुलिस जवान की पत्नियां इत्यादि शामिल थी.
फर्जी महिला लाभुकों से वसूले जाएंगे पैसे
झारखंड मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का सत्यापन कार्य पूरा होने के पश्चात जिला प्रशासन सभी फर्जी महिला लबों को से योजना के तहत दी गई राशि को रिकवरी करने के लिए सोच रही है राशि नहीं लौटने वालों पर सर्टिफिकेट कैश भी किया जा सकता है इसके साथ ही बता दूँ की अभी सत्यापन कार्य भी तेजी से चल रहा है जिसके पूर्ण होने पर फौजी लागू को की संख्या में और इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है.
इसे भी पढ़े :-Maiya Samman Yojana List Ready : इन लोगो का लिस्ट तैयार, आज मिलेगा इन जिलों को पैसा
1 thought on “Maiya Samman Yojana Breaking News: मैया सम्मान योजना वालों के लिए बुरी खबर इन महिलाओं से वसूले जाएंगे पैसे!”