Jharkhand BEd Admission 2025 Entrance Exam Notice: झारखंड B.Ed ऐडमिशन 2025 के लिए नोटिस जारी

Jharkhand BEd Admission 2025 : यदि आप झारखंड राज्य के निवासी है अथवा आप किसी भी राज्य के रहने वाले हैं और झारखंड के सरकारी तथा गैर सरकारी कॉलेज से B.Ed करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए खुशखबरी है झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद के द्वारा B.Ed पाठ्यक्रम नए सत्र 2025-27 के एडमिशन हेतु प्रवेश पाने के लिए प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है और नए सत्र अंतर्गत नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन सभी इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2025 से शुरू होगा वैसे छात्र-छात्राएं जो वीर कोर्स में नामांकन लेकर B.Ed करना चाहते हैं वह 15 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यदि आपको झारखंड से B.Ed करना है झारखंड के किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी कॉलेज में अगर दाखिला पाना है तो ऐसे में झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद के द्वारा आयोजित एंट्रेंस परीक्षा में शामिल होकर एंट्रेंस पास करना होगा उसके आधार पर आपको मिले रैंक के आधार पर आपको दाखिला होगा इसके लिए आपको यह प्रतियोगिता परीक्षा देना पड़ेगा इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी जा रही है

Jharkhand BEd Admission 2025 Entrance Exam Overview

Name of The PostJharkhand BEd Admission 2025
Name of The BoardJharkhand Entrance Competitive Examination Board (JCECEB )
Course NameB.Ed/M. Ed/B. P. Ed
Session2025-2027
Course Duration2 years
CategoryAdmission
Exam NameJharkhand Entrance Combined Competitive Examination 2025
Apply ModeOnline
Apply Start Date15th Feb 2025
Apply Last Date15th March 2025
Examination Date20th April 2025
Examination ModeOffline
Type Of ExamOMR Based
Official WebsiteClick Here
Total Marks100
Join TelegramClick Here

Jharkhand BEd Admission 2025 Important Dates

Notification Released31th Jan 2025
Apply Start Date15th Feb 2025
Apply Last Date15th March 2025
Examination Date20th April 2025
Admit CardBefore Exam (16th April 2025 Expected )

Application Fee (आवेदन शुल्क )

  • General -Rs 1000
  • BC1/BC2 (Jharkhand State’s Candidate )-Rs750
  • SC/ST/All Females -Rs 500

Eligibility (योग्यता ):-

इस प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में हुई उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जो किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर्स डिग्री या मास्टर्स डिग्री कम से कम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण हुआ हो या 45% सिर्फ रिजर्व्ड कैटिगरी वालों के लिए (Bachelor’s Degree in Any Stream Qualified All Candidate’s Eligible )

परीक्षा केंद्र:-

झारखंड बीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र -झारखंड राज्य के रांची जमशेदपुर धनबाद दुमका बोकारो हजारीबाग एवं पलामू जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्र पर ऑफलाइन माध्यम के द्वारा ओएमआर शीट पर यह परीक्षा आयोजित किया जाएगा.

Jharkhand BEd Admission 2025 Entrance Exam

आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने के लिए मांगा जाएगा (Important Documents )

S. NDocuments
1 स्कैन किया हुआ दसवीं कक्षा का अंक पत्र एवं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र.
2. पासपोर्ट साइज एक रंगीन फोटोग्राफ जिसमें चेहरे के साथ दोनों कान स्पष्ट रूप से दिखाई दे
3. स्कैन किया हुआ स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री का अंक प्रमाण पत्र
4. उम्मीदवार का सिग्नेचर
5. बाएं हाथ की अंगूठे का निशान
6.NCC ‘C’/NSS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
7. स्थाई निवासी प्रमाण पत्र (झारखंड राज्य के स्थाई निवासी )
8. आय एवं संपत्ति संबंधी प्रमाण पत्र आर्थिक रूप से कमजोर अभियंर्थयो हेतु सिर्फ
9. जाति प्रमाण पत्र (आरक्षण का लाभ लेने के लिए )
10. दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि अभ्यर्थी दिव्यांग हो )
11. मेडिकल प्रमाण पत्र

आवेदन कैसे करें

सभी छात्रों को यह सूचित किया जाता है कि झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद द्वारा जारी आधिकारिक सूचना में दिए गए सभी प्रकार की दिशा निर्देशों एवं प्रक्रियाओं को पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन करना है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवार से यह अनुरोध किया जाता है कि वह अंतिम तिथि तकिया इससे पूर्व ऑनलाइन आवेदन अवश्य कर लेंगे

Apply Online (यहाँ से करे आवेदन -)Click Here
(15/02/25 से )
Candidate LoginClick Here
(15/02/25 से )
Download NotificationClick Here
Download SyllabusClick Here
Jharkhand B.Ed Admit Card 2025Coming Soon
Official WebsiteClick Here

इसे भी पढ़े :- Bharat Free Laptop Yojana: भारत सरकार दे रही सभी छात्रों को फ्री में लैपटॉप यहां से करें आवेदन

Leave a Comment

Floating WhatsApp & Telegram Buttons