Jharkhand Weather News Today : जैसा कि आप सभी जानते हैं इस समय झारखंड में ठंड एवं शीतलहर का प्रकोप देखने को तेजी से मिल रहा है उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी एवं ठंडी हवाओं का असर राज्य में महसूस हो रही है और झारखंड राज्य की यदि आप निवासी है तो आपको पता ही चल रहा है कि झारखंड में समय ठंड का लहर किस प्रकार से देखने को मिल रहा है जिसे राजधानी रांची समेत कई जिलों में थी तुरंत बढ़ गई है और मौसम विभाग के आधार पर आगामी 48 घंटे तक यह सर्दी एवं शीतलहर बरकरार रहेगी.
ठंडी का लहर ऐसा की धूप में भी लगे ठंड
जनवरी महीने आ गए हैं और नए साल की शुरुआत से ठंड का भी एक नया कर देखने को मिल रहा है बीते 24 घंटे में रांची एवं अन्य सभी जिलों में कड़ाके की ठंड दिखाई पड़ रही है और लोगों को थेथार्न में मजबूर कर रहे हैं क्योंकि बादलों की वजह से दिन में भी सूरज की किडनी कम नजर आती है जिससे लोग दिन में भी फिट होते हुए दिखाई पड़ते हैं
एवं शाम में भी ठण्ड रहते हैं और दिन में सूर्य का ताप ज्यादा नहीं मिल पता है जिसकी वजह से धूप में भी ठंड का असर देखने को मिलता है. इस ठंड की वजह से ऐसा लगता है कि मानव पूरे शहर में कर्फ्यू समाज हो गया है बुधवार को यही स्थिति बनी रही है सबको इसके कारण अपने घर में ही सिमटे हुए हैं.
जानिए मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के आधार पर चेतावनी दिया गया है कि आज शाम को राज्य के कई हिस्सों में जबर्दस्त शीतलहर का सामना करना पड़ा और उसी प्रकार से झारखंड राज्य में लगातार अभी 7 दिन तक ठंड बढ़ने वाला है शाम 7:00 के बाद बाहर निकलने से बचेंगे अगर बाहर जाना भी जरूरी हो तो गर्म कपड़े पहन कर बाहर निकले इसके साथ ही सुबह कोहरा का असर देखने को मिलेगा जिससे लोगों को सुबह जल्दी जाने से भी बचना है.
ऐसी ठंड से मिलेगी कब राहत?
दरअसल दोस्तों ठंड की इस बेशुमार मार से झारखंड बरसी को राहत मिलने में थोड़ा वक्त लग सकता है मौसम विभाग के आधार पर फरवरी के पहले हफ्ते तक राज्य में ठंड का असर कम होने की संभावना जताई जा रही है और वर्तमान समय तक न्यूनतम तापमान में भी धीरे-धीरे वृद्धि होने की काफी उम्मीद है.
इसे भी पढ़े :- Jharkhand 2025 Holiday List: वर्ष 2025 में विद्यार्थियों की होगी मौज,इतने दिन रहेंगे स्कूल एवं कॉलेज बंद!
निम्नतम तापमान में गिरावट का संभावना
झारखंड राज्य के विभिन्न जगहों में निम्नतम तापमान में गिरावट जारी है और इसके साथ ही रांची का निम्नतम तापमान की अगर बात करें तो दिन मंगलवार को 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं जमशेदपुर एवं मेदनी नगर जैसी शहरों में तापमान 13.5 एवं 12.7 डिग्री सेल्सियस रहा इसके साथ ही लातेहार जिले में सबसे कम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.