मध्य प्रदेश सरकार 60 लाख विद्यार्थियों को समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत 332 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करने की तैयारी कर रहा है और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग की समेकित छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आज यानी की 14 दिसंबर को 60 लाख विद्यार्थियों को 332 करोड रुपए की राशि दी जाएगी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मऊगंज जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक से ही यह राशि ट्रांसफर करने वाले हैं यह राशि सीधे विद्यार्थियों के बैंक खातों में जमा कर दिए जाएंगे
इसे भी पढ़े :- NSP Scholarship Yojana Apply Last Date, अंतिम तिथि जल्दी भरे
यह छात्रवृत्ति राशि इन 20 विभागों की 20 तरह की स्कॉलरशिप है
मध्य प्रदेश में समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत यह योजना लागू किया गया है और इसके क्रियान्वयन का जिम्मा स्कूल शिक्षा विभाग को दिया गया है जिन विभागों की छात्रवृत्ति दिए जाएंगे उनमें से निम्नलिखित है.
- अनुसूचित जाति कल्याण छात्रवृत्ति
- जनजातीय कल्याण
- पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण
- सामाजिक न्याय विभाग
मिली जानकारी के अनुसार बता दूं छात्रवृत्ति पोर्टल पर कक्षा पहली से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं के लिए 20 प्रकार की छात्रवृत्ति की मंजूरी दी गई है जिसमें से प्रत्येक विद्यार्थी का नाम समग्र यूनिक आईडी एवं स्कूल कोड के साथ मैप किया गया है जिसके तहत सभी छात्र-छात्राओं को इस छात्रवृत्ति का लाभ मिल जाएगा.
आखिर कौन से विभाग देंगे छात्रवृत्ति
यदि छात्रवृत्ति देने वाले विभागों की बात करें तो सबसे पहले सामान्य निर्धन वर्ग छात्रवृत्ति दूसरा सुदामा प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति स्वामी विवेकानंद पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति,सेवानिवृत्ति शासकीय कर्मचारियों के बच्चों की छात्रवृत्ति,पितृहीन कन्याओं की छात्रवृत्ति एवं इकलौती बेटी की शिक्षा विकास छात्रवृत्ति
इसके साथ ही शिक्षकों की कमी को पूरा करने की जिम्मेदारी सरकार जोरू जोरू से उठा रही है
प्रदेश की बात करें तो प्रदेश में शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने की पहल जोरों से चल रही है जिसको देखते हुए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी चलाई जा रही है यह प्रक्रिया इसी महीने पूरी भी कर लिए जाएंगे और इसके साथ ही जीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से विद्यालय को विकासखंड पैनल की मेरिट सूची भी उपलब्ध कराई जा रही है इसके आधार पर ही अतिथि शिक्षकों की भर्ती की प्राथमिकता दी जाएगी एवं उनकी भर्ती में सहायक होगी.
1 thought on “60 लाख छात्रों को दी जाएगी छात्रवृत्ति, 332 करोड़ रुपए है तैयार, यहां करें आवेदन”